logo

शेल्टर होम हेतु रचना फाउंडेशन की अनूठी पहल, सोपा मांग पत्र

नीमच। शहर की सामाजिक व पशुप्रेमी संस्था रचना फाउंडेशन ने नीमच शहर में श्वानों के लिए शेक्टर होम बनवाने हेतु नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा व सीएमओ गरिमा पाटीदार को मांग पत्र सोपा है जिसमे बताया गया कि शहरवासी आये दिन श्वानों की समस्या से परेशान हैं और इसका जिम्मेदार या तो नगरपालिका या पशुप्रेमियों को ठहराया जाता है जबकि इसके निदान के लिए श्वानों को पकड़ कर क्रूरतापूर्वक जंगलो में छोड़ने जैसा कोई कानून नही है ऐसे में जो आक्रामक,बीमार व घायल श्वानों के लिए शहर के नजदीक एक शेल्टर होम होना चाहिए जहाँ इन श्वानों को स्थापित किया जा सके। श्वान भी एक सामाजिक प्राणी है जो कि हमारे समाज का ही एक अंग है इन्हें इनकी जगह से हटाने जैसा कानून में कोई प्रावधान नही है परंतु यदि कोई श्वान आक्रामक होकर लोगी को परेशान करता है तो ऐसे में उसे शेल्टर होम में स्थापित किया जा सकता है। शहर में अभी तक कोई डॉग शेल्टर नही होने की स्थिति में संस्था ने नगरपालिका के समक्ष शेल्टर होम की मांग रखी।जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही नीमच में भी शेल्टर होम बनेगा जहाँ बीमार,घायल व जिस विशेष श्वानों से शहरवासियों को परेशानी है उन्हें शेल्टर होम में स्थापित किया जाएगा।और उनके खाने पीने की व्यवस्था भी शेल्टर होम में की जाएगी। संस्था द्वारा आवेदन देने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष शेल्टर होम हेतु कुछ स्थानो का मुआयना भी किया जहां वे स्ट्रीट डॉग्स जो हमला करते हैं,बीमार व घायल है उन्हें पाला जाएगा व उनके इलाज के साथ साथ खाने पीने की भी व्यवस्था की जाएगी। ज्ञात हो संस्था द्वारा शहर के बीमार व घायल पशुओं का समय समय पर इलाज के साथ रोज असहाय जीवो को भोजन दिया जाता है।शेल्टर होम हेतु आवेदन देने के दौरान संस्था अध्यक्ष संध्या नायर,सरिता मूणत,आशा योगी,दीक्षा नलवाया, तरण विरवाल,प्रत्याशा दुबे,विनीत नायर,हरीश जैन,पार्थ जोशी,चंद्रशेखर योगी,यशराज हसीजा, लोकेंद्र सिसोदिया,पुष्पेंद्र नायक,सोनू ठाकुर मोजूद रहे।

Top