नीमच। विधानसभा में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई है 5 बार कांग्रेस पार्टी ने जबलपुर हाईकोर्ट में स्ट्रे के लिए रिट लगाई जब 5 बार जबलपुर से स्ट्रे नहीं मिला तो सुप्रीम कोर्ट में रिट लगाई गई कांग्रेस की रीट पर सुप्रीम कोर्ट ने पंचायतों में जो ओबीसी को 27% आरक्षण है उस पर रोक लगाई है कांग्रेस की वजह से ही सर्वोच्च न्यायालय ने ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाई है जिसके विरोध में बुधवार को पंडित दीनदयाल मंडल पिछड़ा मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ,दिग्विजय सिंह और विवेक तनखा का पुतला दहन किया दरअसल माननीय सर्वोच्च न्यायालय में कांग्रेस सांसद विवेक तंखा द्वारा पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के संबंध में एक याचिका लगाई गई थी जिस पर न्यायालय ने फैसला देते हुए ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव करवाने पर रोक लगा दी हैं इसे लेकर भाजपा ओबीसी वर्ग को रोकने का प्रयास बता रही हैं और विरोध स्वरूप आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीमच के फवारा चौक पर जमकर नारेबाजी करते हुवे प्रतीक स्वरूप प्रदेश के वरिष्ठ नेता कमलनाथ दिग्विजय सिंह और विवेक तनखा के पुतले का दहन किया गया।इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा जीतू तालरेजा,मोमु लालवानी,दारासिंह यादव,योगेश जेन अनुज चौहान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।