logo

शासकीय महाविद्यालय मनासा में मनाया गया जलियांवाला बाग हत्याकांड श्रद्धांजलि दिवस

नीमच। 13 अप्रैल 1919 में घटित हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की याद में  श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को मनासा के शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में आयोजित किया गया।संस्था प्राचार्य डॉ एम. एल.धाकड़ ने महाविद्यालय विद्यार्थियों छात्रों की उपस्थिति में उद्बोधन देते हुए कहा कि किस प्रकार जनरल डायर ने निहत्थे लोगों को  पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में अंधाधुंध गोलियां चलाकर के भून दिया था। वीर शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए आज श्रद्धांजलि दिवस मना रहे हैं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय विद्यार्थी और स्टाफ मौजूद रहे जिन्होंने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

Top