सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली क्षैत्र के बेसहारा गोवंश के लिए गोभक्तों की मांग पर शासन गौंवश के रखरखाव के लिए शासन की योजना के अनुसार सिंगोली के समीप पटियाल पंचायत के ग्राम रघुनाथपुरा में बेहतरीन सुसज्जित श्री नंदीश्वर गौशाला लम्बे समय से बनकर तैयार हो गई है जिसमें गौवंश के खाने के लिए 13 अप्रैल गुरूवार को सुबह गौभक्त शिवलाल पिता भेरूलाल कलाल गाँव बीनाकाखेड़ा द्वारा प्रथम एक ट्राली गेहूं के भूसे की नि:शुल्क लाकर भूसा गोदाम में खाली कर गौवंश के लिए आहार दान करने का श्रीगणेश किया।इस सराहनीय कदम की सराहना करते हुए सरपंच प्रतिनिधि जीतमल धाकड़,पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह चुण्डावत,हिम्मतसिंह चुण्डावत,युवा मोर्चा मण्डल मंत्री शिवलाल धाकड़ ने तिलक एवं साफा बंधवाकर स्वागत अभिनन्दन किया व सभी गोभक्तों से गौशाला में गौवंश के लिए अधिक से अधिक सहयोग की अपील की।इस मौके पर वार्ड पंच कैलाशीबाई व कृष्णादेवी भी उपस्थित थी।ज्ञातव्य है कि नंदीश्वर गौशाला रघुनाथपुरा बनकर तैयार हो गई है एवं सभी के सहयोग से अतिशीघ्र इसका शुभारम्भ होकर यह बेसहारा गौवंश के लिए शुरू हो जायेगी।