सिंगोली(निखिल रजनाती)। जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद पुलिस रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक कै.सी. चौहान के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम ने बलात्कार के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.04.2023 को थाना सिंगोली क्षेत्र की नाबालिका ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि ग्राम पिपरवां निवासी भागचंद्र पिता हरलाल धाकड उम्र 20 साल आए दिन मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ बलात्कार करता है। नाबालिका की रिपोर्ट पर से थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 48 / 2023 धारा 376.376 (2) एन. 506 भादवि व 5 एल. 6 पॉस्को एक्ट का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया।अनुसंधान के दौरान आरोपी भागचंद पिता हरलाल धाकड़ उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपरवां के गाँव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।