logo

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 132 वे जन्मोत्सव के अवसर पर निकली वाहन रैली

नीमच। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्मोत्सव शुक्रवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भीम अनुयायियों द्वारा मनाया गया।अम्बेडकर जयंती के अवसर पर समस्त सामाजिक संगठनों तथा सभी भीम अनुयायि संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा डॉक्टर अंबेडकर सर्कल पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बीती रात भीम भजन संध्या का आयोजन किया गया वहीं शुक्रवार को बुद्ध वाटिका टाउन हॉल समीप से विशाल वाहन रैली प्रारंभ हुई जो विजय टाकीज चौराहा,कमल चोक,फवाराचोक एसपी कार्यालय प्रमुख मार्गो से होती हुई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्कल पर पहुंची जहां दोपहर में भीम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज जनों व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।त्तपच्यात दोपहर 3 बजे  बाद समाज जनो के स्नेह भोज का आयोजन कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Top