logo

बोद्धिष्ठ महार समाज ने निकाला चल समारोह

नीमच। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के 132 वे जन्मोउत्सव के अवसर पर शुक्रवार को बोद्धिष्ठ महार समाज द्वरा स्थानिय भागेश्वर मंदिर के समीप स्थित बस्ती से चल समारोह निकाला गया जो भागेश्वर मंदिर रोड गायत्री मंदिर रोड, अम्बेडकर मार्ग होता हुवा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर सर्कल पहुचा। जहा बाबासाहेब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण के बाद चल समारोह का समापन किया गया।चल समारोह में सबसे आगे डीजे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के गाने बज रहे थे जिसपर बोद्धिष्ठ महार समाज की युवतियां व महिलाए नृत्य करती चल रही थी,वही पीछे ढोल पर युवा व पुरुष लेजिम बजाते चल समारोह में शामिल थे,चल समारोह में सबसे पीछे टेम्पो में भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर भी लगाई गई थी।

Top