logo

श्री माँगीलाल जी पटवारी का निधन

सिंगोली(निखिल रजनाती)। ओमप्रकाश, सीएम राइज स्कूल सिंगोली की प्राथमिक विंग के लीडर राजेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार एवं रतनलाल प्रजापत के पिता श्री माँगीलाल जी पटवारी का गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में निधन हो गया।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त पटवारी सिंगोली निवासी 76 वर्षीय माँगीलाल पूर्ण रूप से स्वस्थ थे लेकिन गुरुवार की रात को अचानक तबीयत खराब हो गई और रात में ही निधन हो गया जिसके बाद 14 अप्रैल शुक्रवार को स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

Top