नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विकास नगर में विगत दिनों फर्नीचर का काम करने वाले मजदूर द्वारा घर में रखी लगभग दो लाख की ज्वेलरी व कुछ नगदी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा कैंट थाने पर की गई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते व थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन व नेतृत्व में केंट पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीएसपी फूल सिंह परस्ते व कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने संयुक्त रूप से बताया कि फरियादी आशुतोष पिता रवि दत्त शर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी मकान नंबर 384 विकास नगर 14/4 ने कैंट थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि 13 अप्रैल 2023 को 11:00 बजे के बाद कोई अज्ञात बदमाश उसके घर की अलमारी में से नगदी व सोने चांदी के जेवर जिसमें एक सोने की चेन दो सोने के पेंडल 1 जोड़ सोने के कान के टॉप्स, 2 जोड़ चांदी के पायजेब 200 ग्राम ,दो चांदी के सिक्के चोर अपने साथ ले गया है कैंट पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 196/23 धारा 454,380 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तकनीकी शिक्षा एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतारसी की जा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में कैंट पुलिस को सफलता प्राप्त हुई कैंट पुलिस ने फरियादी पक्ष के घर पर फर्नीचर का काम करने के दौरान कार्य कर रहे धर्मेंद्र पिता गोपाल सुथार उम्र 39 वर्ष निवासी हाल मुकाम द्वारकापुरी कॉलोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सोने की चेन दो सोने के पेंडल 1 जोड़ सोने के कान के टॉप्स,दो जोड़ चांदी के पायजेब 200 ग्राम, दो चांदी के सिक्के कुल सामग्री 2 लाख रु जप्त की है उक्त सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक ए एस गोरे कैलाश कुमरे प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़ प्रधान आरक्षक कमल तिवारी आरक्षक लक्की शुक्ला आरक्षक गणेश मार्लेचा आरक्षक राजेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।