नीमच। सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय पर आज युवा उत्सव के अंतिम दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एनके डबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय युवा उत्सव 20 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था जो आज समाप्त हुआ है इसमें 22 विधाओं का प्रदर्शन करना था कन्या महाविद्यालय में 21 विधाओं में छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी अंतिम दिन वाद विवाद प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया युवा उत्सव में प्रथम स्थान पर आने वाले सभी प्रतिभागी अब जिला स्तर पर आयोजित होने वाली युवा उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे साथ ही आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 व 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।