logo

चोरी की 6 मोटर साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार, कैंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्य आरोपीयो की तलाश जारी

नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते के निर्देशन तथा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपराध क्रमांक 172/23 धारा 379 भादवी के आरोपी सद्दाम पिता सदीक पठान उम्र 23 वर्ष निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौड़ राजस्थान हाल मुकाम पानी की टंकी के पास कोट मोहल्ला नीमच सिटी को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मध्यप्रदेश राजस्थान से चोरी की गई करीब 6 मोटरसाइकिल जप्त की गई है उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि फरियादी द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई की 27 मार्च 2023 को 11:30 बजे के करीब उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 44 एमआर 4913 हौंडा शाइन को घर के बाहर से कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर गया है उक्त शिकायत पर साइबर सेल की मदद व मुखबिर की सूचना से आरोपी सद्दाम पिता सदीक पठान उम्र 23 वर्ष निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौड़ राजस्थान हाल मुकाम नीमच सिटी से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चुराना स्वीकार किया गया तथा एमपी मैं नीमच कैंट नीमच सिटी,बघाना, चित्तौड़ राजस्थान एवं मल्हारगढ़ जिला मंदसौर से गाड़ियां चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक होंडा शाइन एमपी 44 एमआर 4913 हीरो होंडा स्प्लेंडर आरजे 09 एसएफ 7383 हौंडा शाइन आरजे 09 एसडब्ल्यू 0551 हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस एपी 33 बी3618 टीवीएस एमपी 14 एमजी 3718 हीरो होंडा स्प्लेंडर एमपी 44 जेडए  7226 जप्त की है। वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इसके अन्य साथियों की भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह गौर उपनिरीक्षक कैलाश कुमार प्रधान आरक्षक आदित्य गोड प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर आरक्षक लक्की शुक्ला आरक्षक गणेश मालेचा आरक्षक श्रीपाल सिंह चंद्रावत प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे साइबर सेल आरक्षक कुलदीप सिंह साइबर सेल आरक्षक लखन प्रताप सिंह साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Top