logo

अवैध भूसा परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त, चालक गिरफ्तार

सिंगोली(निखिल रजनाती)। जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश  एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद पुलिस रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चौहान के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम ने एक टेक्टर ट्राॅली आरजे 09 आरडी 7981 को गेहूूॅ के भूसे से भरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.04.2023 को रात्रि में पैदल भ्रमण के दौरान पालीवाल भोजनालय के सामने बेगॅू-सिंगोली रोड़ पर नीमच तरफ से एक टेक्टर ट्राॅली आरजे 09 आरडी 7981 आते दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका जिसकी ट्राॅली में दोनों साइडों व उपर की तरफ त्रिपाल व ट्राॅली की बाॅडी के अंदर गेहूॅू का भूसा भरा होना पाया गया और ट्रैक्टर चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम राहुल पिता चन्दु बंजारा उम्र 23 साल निवासी धिनवा थाना निम्बाहेडा जिला चित्तौड़गढ़ राज. का होना बताया।ट्रैक्टर चालक से भूसा के संबंध में पूछताछ करते कोई वैध अनुमति नहीं होना बताया व रतनगढ क्षेत्र के गाँवों के खेतों से भरकर आसिन्द-भीलवाड़ा राजस्थान बेचने ले जाना बताया गया।जिला दण्डाधिकारी नीमच के आदेश क्रमांक 262/सा.लेख/2023 नीमच दिनांक 06.03.2023 के पालन में जारी आदेश से चारा व भूसा के अवैध परिवहन की रोकथाम का उल्लंघन करते पाया जाने से उक्त ट्रैक्टर चालक का कृत्य धारा 283, 188 भादवि व 208, 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 50/2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Top