नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम देहपुर में मंगलवार को एक 6 माह का भ्रूण मिलने की जानकारी सामने आई है। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर रतनगढ़ थाने के एसआई मदनलाल सिंगार आरक्षक प्रकाश भाभर के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का पंचनामा बनाकर भ्रूण को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पीएम के बाद आगे की कार्रवाई की गई। उक्त संदर्भ में रतनगढ़ थाना के एसआई मदनलाल सिंगार ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देहपुर में अज्ञात महिला द्वारा 6 माह के भ्रूण को गांव के ही बाड़े में फेंक दिया गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर हम लोग मौके पर पहुंचे और मौके का पंचनामा बनाकर भ्रूण को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है।भ्रूण 6 माह का बताया जा रहा है पीएम के बाद पता चलेगा कि भ्रूण बालक का है या बालिका का।वही मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है जाँच के बाद ही पता चलेगा कि भ्रूण गाव में बाड़े में कोन फेक गया है।