नीमच। नीमच चंगेरा कृषि उपज मंडी में बुधवार को उपज के भाव को लेकर व्यापारी और किसान के बीच विवाद की स्थिति बन गई।यहां पहले व्यापारी ने नीलामी में भाग लेकर किसान की उपाज की बोली लगाई फिर माल लेने से इनकार कर दिया।जिसको लेकर करीब 2 घंटे गेंहू मंडी में नीलामी कार्य बंद रहा।बाद में व्यापारी द्वारा लगाई गई बोली के तय भावों में ही किसान की उपाज व्यापारी को लेनी पड़ी।जानकारी के अनुसार बुधवार को चंगेरा मंडी में जिले सहित आसपास क्षेत्रों के कई किसान गेहूं की उपज लेकर पहुंचे थे इसी दौरान जब ढेर की बोली लग रही थी,तब मंत्री ब्रदर्स नामक फर्म के संचालक ने एक ढेर की बोली लगाई और फिर कुछ देर बाद गेहूं की क्वालिटी हल्की बताकर ढेर को लेने से इन्कार कर दिया।जिसके बाद उपज बेचने आए किसान विफर गए ओर मोके पर विवाद की स्थिति बन गई। बोली लगाने के बाद किसान ने उसी व्यापारी को उपज खरीदने की बात कही जिसपर अन्य किसानो ने भी उसका समर्थन किया और हंगामे के चलते करीब दो घंटे तक मंडी में नीलामी बंद कर दी।अंत मे व्यापारी को तय भाव 2413 रूपये में किसान की उपज को खरीदना पड़ा।वही किसानो ने व्यापारियों से कहां कि, बोली लगने के बाद उपज को व्यापारियों के गोदाम तक कभी 8 से 10 किलोंमीटर दूर जाना पड़ता है।इसका खर्च भी अब व्यापारियों द्वारा ही दिया जाए हालांकि फिलहाल इस मामले में किसी बात की सहमति नही बनपाई।