नीमच। शहर के पंचवटी कॉलोनी स्थित नाकोड़ा धाम के समीप भगवान राजराजेश्वर परशुराम जी की प्रतिमा स्थापना महोत्सव का आयोजन गुरुवार 20 अप्रैल से दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हुआ।पंडित चतुर्भुज शास्त्री एवं अन्य विद्वान आचार्य की उपस्थिति में प्रातः 11:00 बजे से पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई जहा आरती पश्चात यज्ञ का आयोजन हुआ यज्ञ में यजमान सर्व श्री गिरीश व्यास कन्हैया शर्मा उमेश शर्मा दिनेश मनावत विकास जोशी सहित पांच जोड़ों ने यज्ञ में आहुतिया दी। यज्ञ आहुतियों के साथ हो रहे मंत्र उच्चारण से पूरा परिसर व पंचवटी क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था वही शाम को 7:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी यहां किया गया। जिसमें समाज जनों ने सहभागिता निभाई आज शुक्रवार को भी विशेष पूजा अर्चना भगवान परशुराम का अभिषेक वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विद्वान पंडितों द्वारा किया गया। पश्चात पूर्णाहुति की गई इस दौरान चित्तौड़ राजस्थान के सांसद सीपी जोशी,नीमच विधायक दिलीप परिहार,भाजपा जिला अध्य्क्ष पवन पाटीदार,राकेश भारद्वाज सहित अन्य अतिथि के रूप में परशुराम धाम पहुंचे। कार्यक्रम की श्रंखला में शाम महिलाओं व बच्चों की धार्मिक सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।