logo

अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय युवक ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत, पुलिस जुटी जाच में  

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले इंद्रानगर निवासी 25 वर्षीय युवक ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु के सेवन कर लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई,जिसे उसके मित्र द्वरा शहर के निजी अस्पताल भर्ती किया गया जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,जिसके बाद मृतक के परिजन द्वरा मृतक को जिला अस्पताल लाया गया जहा पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया है।वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाच में लिया है,जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार महेश पिता रामप्रसाद मीणा उम्र लगभग 25 वर्ष मूल निवासी अमर पूरा थाना रामपुरा वर्तमान निवासी इंद्रानगर जो कि नीमच में किराए के मकान में रहकर  मजदूरी कार्य करता था ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात जहरीली वस्तु का सेवन करलिया जिसे उसके अन्य मित्र द्वरा निजी हॉस्पिटल भर्ती कर परिजनों को सूचना दी।यहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह महेश ने दम तोड़ दिया।जिसे मृत अवस्था मे परिजनों द्वरा जिला अस्पताल लाया गया।जहा शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं मामले में पुलिस अब आगे की कार्यवही कर रही है।

Top