नीमच। दाउदी बोहरा समुदाय द्वरा आज शुक्रवार को ईद-उल-फितर का पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। बोहरा समाज ने शहर भर की मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की। इस दौरान समाज के सभी लोगो ने मस्जिदों में मौजूद रह कर फजर की नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।साथ हो देश में एकता अखंडता और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।इस अवसर पर शहर के स्कीम न 36 स्थित बोहरा मस्जिद ओर बोहरा गली मज्जिद में दाउदी बोहरा धर्मावलंबी एकत्रित हुए और सामूहिक रूप से नमाज अता कर सबकी सुख-समृद्धि के लिए दुआ की। ईद के दिन सुबह की नमाज में शामिल होने के बाद समुदाय के सदस्य एक-दूसरे से गले मिले और पर्व की बधाई देते हुए शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।बच्चों व महिलाओं में भी ईद के मौके पर उल्लास नजर आया।बोहरा समाज परंपरागत रूप से ईद मनाता है और रोजा खोलते हैं। खारक (सूखे भरवां खजूर) 'शीर खुरमा भी परोसते हैं। दाऊदी बोहरा समाज मिश्री कैलेंडर के आधार पर पर्व मनाता है। गुरुवार को बोहरा समाज के 30 रोजे पूरे हो गए और शुक्रवार को ईद मनाई गई। रमजान के पाक माह में शहर और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में दाउदी बोहरा समाज के सदस्य प्रार्थना और एकता की भावना से अपनी स्थानीय मस्जिदों और सामुदायिक केंद्रों में एकत्र हुए ओर सामुदायिक भोजन की मेजबानी की। कुरान पाठ याद करने के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया और विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियों को अंजाम दिया गया। दुनिया भर के मुसलमानो के लिए, ईद उल फितर परिवार और दोस्तों के साथ अपने बंधन को मजबूत करने और एक दूसरे के प्रति दया, उदारता और करुणा के मूल्यों को अपनाने का एक अवसर है। दाऊदी बोहरा खुशी और कृतज्ञता के साथ ईद-उल-फितर मनाने के लिए एक साथ आते हैं।