logo

आदिनाथ दादा का महावीर जिनालय विकासनगर पर अक्षय तृतीया पर ईक्षुरस से अभिषेक

अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर  
दिनांक~23-04-23 रविवार को प्रातः 6-30 बजे भगवान श्री आदिनाथ का इक्षु रस से अभिषेक किया जाना है इस महापर्व के अवसर पर भगवान के अभिषेक का चढ़ावा बोला जायेगा, पधारे सभी श्रद्धालुओं को इक्षु रस की प्रभावना तेजपाल केसरीमल छाजेड़ हस्ते राजमल  छाजेड़ उपाध्यक्ष महावीर जिनालय की तरफ से किया जावेगा। रात्रि 8 बजे वीर-भक्ती ग्रुप द्वारा प्रभु भक्ति का विशेष आयोजन रखा गया है जिसमें ट्रस्ट मंडल की तरफ से प्रभावना एवं समय से पधारने वालों के लिए दो लक्की ड्रा रखे गए हैं इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे । उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष राकेश आंचलिया सचिव राजेंद्र बंबोरिया द्वारा दी गई

Top