नीमच। प्रकल्प के अंतर्गत इस भीषण गर्मी से बचाव एवं मानव सेवा के लिए *आदिनाथ जल मंदिर एवम संस्कार जल मंदिर* का उद्घघाटन *जैन सोशल ग्रुप संस्कार नीमच के तत्वाधान में *श्रीमान जयंतीलाल जी हजारीमल जी पितलीया परिवार एवम गुप्त लाभार्थी (हस्ते श्री राकेश जी आंचलिया )* की ओर से संस्कार ग्रुप द्वारा संचालित संस्कार वाटिका एवम माणक यात्री प्रतीक्षालय पर *JSGIF उपाध्यक्ष हेमंत जी जैन , म प्र रीजन चेयरमेन श्री प्रितेश जी गादिया रीजन उपाध्यक्ष श्री प्रकाश जी चौरड़िया रीजन सहसचिव कमलेश जी कटारिया* की उपस्थित किया गया इन क्षेत्र मे जल मंदिर के माध्यम से भीषण गर्मी में ठंडा एवं शुद्ध पानी आसानी से आमजन को सुलभ हो ऐसी सार्थक पहल ग्रुप द्वारा की गई है अतिथियों का स्वागत अभिनंदन संस्थापक अध्यक्ष राजेश जी गोखरू निर्वतमान अध्यक्ष मनोज जी नागोरी उपाध्यक्ष सुन्दर जैन, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ कटारिया, पीआरओ चंचल जी गेलड़ा ,महेंद्र जी जैन, गुणवंत जी जैन ,रतन जी नाहर ,सुनील जी सोनी ,प्रतीक छाजेड़* आदि ने माला पहना कर किया । उपरोक्त जानकारी ग्रुप अध्यक्ष राकेश आंचलिया सचिव राजेश कच्छारा ने दी