नीमच। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे श्री परशुराम महादेव मंदिर एलआईसी चौराहा पर भगवान परशुराम जी का महा अभिषेक एवं हवन पूजन अर्चना पंडित घनश्याम शास्त्री चंदू एवं पंडित लक्ष्मण शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण कर किया गया।तत्पश्चात 8:00 से महा आरती की गई सुबह 9:00 से 12:00 तक मंदिर परिसर में ही बच्चो व महिलाओ के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वही शाम 5:00 बजे से अटल बिहारी वाजपेई सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां समाज की महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम की श्रंखला में 23 अप्रैल शाम 4:00 से रतन देवी मांगलिक भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।सकल ब्राह्मण समाज अध्य्क्ष पंडित शैलेश जोशो ने बताया कि शोभा यात्रा रविवार शाम 4:00 बजे रतन देवी मांगलिक भवन से प्रारंभ होगी जो फिरोसिया पेट्रोल पंप तिलक मार्ग घंटाघर पटेल प्लाजा कमल चौक भारत माता चौराहा होते हुए पुनः मांगलिक भवन परिसर में पहुंचेगी जहा विभन्न आयोजन के साथ चल समारोह का समापन किया जाएगा। चल समारोह में निंबाहेड़ा राजस्थान के प्रसिद्ध मास्टर बैंड धार्मिक एवं राष्ट्रीय गीतों की विशेष संगीत प्रस्तुति मालवा की आतिशबाजी उज्जैन महाकाल का सुगंधित त्रिकुंड चंदन लैप प्रतापगढ़ राजस्थान की ढोल पार्टी के साथ भगवान श्री परशुराम जी का दिव्य रथ श्रद्धा का केंद्र रहेगा। शोभायात्रा में राजस्थान की 456 साल पुरानी लोक कला को संजोए और देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके उदयपुर जिले के ग्राम रुण्डेडा के मेनारिया समाज के लोक कलाकार नीमच में शानदार प्रस्तुति देंगे।भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर 23 अप्रैल को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में रुण्डेडा के लोक कलाकार मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहेंगे।