logo

परशुराम सेना द्वारा  निकाली भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली

नीमच। अखिल भारतीय परशुराम सेना जिला नीमच द्वारा आज शनिवार को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर गांधी वाटिका के समीप स्थित अनंत मंगल बालाजी से विशाल शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई परशुराम वाटिका पहुंची जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।परशुराम सेना कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश पुरोहित ने बताया कि 20 अप्रैल से तीन दिवसीय श्री परशुराम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं अक्षय तृतीया पर भव्य शोभायात्रा व वाहन रैली का आयोजन किया गया है श्री परशुराम धाम पंचवटी कॉलोनी पर प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी है आज शनिवार को भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली गांधी वाटिका के समीप अनंत मंगल बालाजी से निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई परशुराम वाटिका पहुंची जहां रैली का समापन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया गया। तत्पश्चात महा प्रसादी के साथ तीन दिवसीय आयोजन का समापन किया जाएगा।

Top