logo

मालव दर्शन की खबर का असर

अधीकारियो के निर्देश पर जिला अस्पताल पहुच मार्ग का हटाया अवरुद्ध, शुरू हुआ आवागमन     

नीमच। दो दिन पूर्व गुरुवार को बिना आदेश जिला अस्पताल पहुच मार्ग किया बंद,मरीज ओर राहगीर हो रहे परेशान नामक शीर्षक से प्रकाशित की गई खबर का असर शनिवार को देखने को मिला।यहां अधिकारियों के आदेश पर उक्त प्रतिबंधित मार्ग का अवरुद्ध हटा कर उसे मरीजों को आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया। अब मरीजों व राहगीरों को अस्पताल से दूर वाहन नहीं खड़े करने पड़ रहे हैं ओर सुचारू रूप से उक्त मार्ग से वाहनों का आवागमन निरंतर हो रहा है ज्ञात हो कि जिला अस्पताल पहुच मार्ग को विगत कुछ दिन पूर्व बिना आदेश के क्रमांक 2 के समीप पूर्ण रूप से अवरुद्ध कर बंद कर दिया गया था जिसके कारण जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में गंभीर अवस्था में आने वाले मरीज को घूम कर कंट्रोल रूम के सामने से होते हुए जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचना पड़ रहा था इसमें काफी समस्या उतपन्न हो रही थी मार्ग अवरुद्ध करने के पीछे विगत 15 अप्रैल को साइकिल स्टैंड का नया टेंडर होना बताया जा रहा था जिसको लेकर यह मार्ग बंद कर दिया गया था परंतु मार्ग बंद करने को लेकर कोई आदेश या सूचना जारी नहीं होने के कारण समाचार प्रकाशन के चलते उक्त मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और जन हित में तुरंत ही मार्ग का विरुद्ध खोल आम नागरिकों को मरीजों को उक्त मार्ग से आवागमन सुचारू संचालित कर सुविधा दी गई।

Top