नीमच। अक्षय तृतीया के अवसर पर शनिवार को सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वरा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में विकासखंड जिला मुख्यालय पर 22 अप्रैल को निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमे 19 विवाह योग्य युवक युवति जोड़ो का वैदिक मंत्रोउच्चारन से गायत्री परिवार द्वरा विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा बाई धनगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विवाह उपरांत शासन की योजना के तहत विवाहित जोड़ों को वैवाहिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुएं भी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मप्र सरकार द्वारा आरंभ कि गई है महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के तहत् प्रति जोड़ा उपहार स्वरूप राशि, नवविवाहित जोड़ों को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्री, वैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र बिछिया, पायल, श्रृंगार सामग्री आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते है। इसके अतिरिक्त विवाह का आयोजन शासकीय स्तर पर किया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष या फिर 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।इस योजना के माध्यम से परिवार को विवाह के समय आने वाली आर्थिक कठिनाइयों से निवारण मिल रहा है।