logo

पुराने विवाद के चलते गर्भ वती महिला के साथ हुई मारपीट, घायल अवस्था मे  पहुची जिला अस्पताल, मामला पहुचा थाने

नीमच। सिटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मांगरोल चक  में पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है जिसमे एक पक्ष के लोगो ने एक मत होकर दूसरे पक्ष की गर्भवती महिला के साथ जमकर मारपीट की। घटना में महिला घायल हो गई जिसे परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मामला थाने पहुंचा। जिला अस्पताल में गर्भवती घायल महिला के पति राजू बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व उसकी बाइक गांव के ही निवासी सरदार सिंह द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाने पर की गई उसके बाद से सरदार सिंह व हमारे परिवार के बीच वाद-विवाद चले आ रहे हैं और आए दिन सरदार सिंह और उनके परिजन हमारे साथ मारपीट गाली-गलौज व किसी ने किसी बात को लेकर विवाद करते हैं जिसकी कई शिकायत संबंधित थाने पर की जा चुकी है परंतु अब तक उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है बीते कल भी सरदार सिंह व उनके परिवार के लोगों द्वारा मेरे पिता दलसिंह के साथ मारपीट की गई जिससे उनके सिर में चोट आई है उनका उपचार भी चल रहा है वही आज रविवार को भी सरदार सिंह कंकू बाई नीमा बाई शिवा बाई और हीरा द्वरा मेरी पत्नी मनोवर बाई जो कि गर्भवती है के साथ मारपीट की है। उसे काफी चोट पहुंची है जिसे अस्पताल लाया गया है गर्भवती महिला के उपचार के दौरान जिला अस्पताल में भाजपा किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश बलौदा भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री चंद्रशेखर जयसवाल लक्ष्मण बंजारा बाबूलाल बंजारा मोहनलाल बंजारा सहित अन्य मौजूद रहे।समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा सिटी थाने पर अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई जा रही थी।

Top