नीमच। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा मानव सेवा का कार्य करते हुए बीती रात एक मानसिक विक्षिप्त महिला की सहायता कर उसे सुरक्षित पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया।जावद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनिया मामादेव में एक अज्ञात महिला गांव में घूम रही थी जिसकी सूचना मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र मंगला सेन को मिली जिस पर वह उनके पिता जगदीश सेन एवं गांव के पप्पू धनगर के साथ महिला की तलाश में जुटी,करीब 2 घण्टे की मेहनत के बाद महिला की तलाश पूरी हुई, तत्पश्चात महिला को जोड़ेश्वर महाराज के स्थान पर लाया गया जहा उनसे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की वह महिला मंदबुद्धि है जिसकी लगभग उम्र 30 से 40 के मध्य लगी एवं उन्होंने अपना नाम माया बतलाया। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों के द्वारा महिला का ध्यान रखते हुवे भोजन आदि की व्यवस्था की गई।जिसके बाद 100 डायल पर कॉल कर मामले की जानकारी दी गई जिसपर पुलिस भी मौके पर पहुची जहा मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने महिला को पुलिस के सुपुर्द किया।इस बीच गांव के अन्य लोग भी मौके पर एकत्रित हुवे और उक्त कार्यवाही को देखते हुवे मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र की सराहना की गई।उक्त कार्य मे मुख्य मंत्री जन सेवा मित्र तहसील जावद
जिला- नीमच के सीएम फैलो नीलेश मिश्रा जन सेवा मित्र राजमल दास एव मंगला सेन की सराहनीय भूमिका रही।