सिंगोली(निखिल रजनाती)। प्रदेश के अंतिम छोर एमपी राजस्थान की सरहद व अरावली की पहाड़ियों में स्थित ग्राम धारडी (अरनिया) में भव्य श्रीराम धाम सुरभि महायज्ञ व कलश प्रतिष्ठा एवं तुलसी माता व सालिगराम विवाह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।महायज्ञ 27 अप्रेल से 03 मई तक चलेगा।इस महायज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में ग्रामीण जुटे हुए हैं।मंदिर परिसर में यज्ञमंडप निर्माण व देवी देवताओं की प्रतिमा के निर्माण में कारीगर दिन व रात कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम का आयोजन गांव के समीप स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में होगा।27 अप्रेल को कलशयात्रा ( शोभायात्रा ),मेंडकेश्वर महादेव,अरनिया,नयागांव कातर,देवीपुरा आबाद,खेड़ी आदि गांव से ठाकुरजी के बेवाण व विशाल कलशयात्रा व प्रभात फेरियों के साथ ही डीजे ढोल गाजे बाजे के साथ अरनिया बावड़ी से होकर पूरे गांव में भ्रमण होगा।प्रातः 7 बजे से शुरू होने वाली कलशयात्रा में प्रत्येक महिलाए पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल होगी वहीं कलश यात्रा के बाद 7 दिवसीय धार्मिक आयोजन का श्रीगणेश होगा।श्रीराम धाम बालाजी समिति द्वारा बताया गया कि नुण के गणेश जी महाराज के आशीर्वाद से गौवत्स श्री घनश्याम जी वैष्णव महाराज द्वारा 108 भागवत कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर श्रीराम धाम बालाजी परिसर में भव्य श्रीराम सुरभि महायज्ञ व कलश प्रतिष्ठा एवं तुलसी माता-सालिगराम का विवाह का आयोजन रखा गया है।धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से संत श्री नन्दकिशोरदास जी महाराज के मुखारबिंद से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्रद्धालु धर्म लाभ लेंगे जबकि 28-29 अप्रेल को रात्रि में 8 बजे भव्य भजन संध्या होगी वहीं 29 अप्रेल से पंच कुंडीय महायज्ञ 3 मई तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे व शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगा।30 अप्रेल को शाम 5 बजे तुलसीजी की बिंदोली व मंगल कलश व रात्रि में महिला संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।01 मई को तुलसी-सालागिराम विवाह समय गोधोलिक विवाह व रात्रि 8 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा।बारात श्री श्री 1008 भगवान श्री शालिग्रामजी की ग्राम रेतपुरा बोर से अरनिया शाम 4 बजे आएगी।मंगलवार 2 मई को प्रातः श्रीराम धाम गौ चिकित्सालय के भूमिपूजन के बाद प्रख्यात संत गौ भक्त श्री गोपालानंद सरस्वती महाराज,गौवत्स श्री घनश्याम वैष्णव महाराज प्रवचन एवं श्री साँवरिया सेठ की कथा श्रद्धालुओं को श्रवण कराएँगे।कार्यक्रम के अंतिम दिन 3 मई को कलश प्रतिष्ठा:शिव पँचायत परिवार प्रतिष्ठा व यज्ञ पूर्णाहुति एवं संतो के आशीर्वचन के साथ ही श्री च.स.वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुंबई के राष्टीय अध्यक्ष जयंती भाई वैष्णव व ट्रस्ट अध्यक्ष रामचन्द्र वैष्णव व समस्त वैष्णव समाज पदाधिकारीगण एवं क्षेत्रीय समाज बंधु व समस्त भक्तों का महा सम्मेलन के बाद दोपहर 3 बजे बाद महाप्रसादी के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।श्रीरामधाम बालाजी परिसर में 27 अप्रेल से 3 मई तक मेले का आयोजन भी खासतौर से रखा गया है ।