भाजपा नेता समंदर पटेल ने किया सिंगोली का दौरा
सिंगोली(निखिल रजनाती)। आगामी 29 अप्रैल 2023 को मंडी प्रांगण जावद में एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में देश की प्रसिद्ध भजन गायिका गीता रेबारी द्वारा बाबा श्याम के भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के भाजपा नेता समंदर पटेल और आयोजक मित्र मंडल के लोगों ने 23 अप्रैल रविवार को क्षेत्र के सिंगोली व झाँतला का दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात की और कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया।उक्त आशय की जानकारी भाजपा नेता समंदर पटेल और आयोजक मंडल के लोगों ने देते हुए बताया कि 29 अप्रैल 2023 को मंडी प्रांगण जावद में श्याम भक्त मंडल और समंदर पटेल मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका गीता रेबारी और प्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों द्वारा बाबा श्याम के भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता से भजन संध्या में अधिक से अधिक शिरकत कर धर्म लाभ लेने का अनुरोध भी किया जा रहा है।कार्यक्रम स्थल पर भव्य भजनों का धर्म लाभ लेने के लिए आने वाली जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी महसूस ना हो इसके लिए भव्य तैयारियां भी अंतिम चरण में चल रही है।सिंगोली दौरे के दौरान नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेशचंद जैन (भायाजी बगड़ा),सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता,प्रशांत मलिक,पार्षद प्रतिनिधि गोपाल सुतार,पार्षद प्रतिनिधि विकास सेन,पार्षद प्रतिनिधि गोपाल धारवाल,जनपद सदस्य हरजी गुर्जर,बड़ी सरपंच प्रतिनिधि प्रकाशचंद धाकड़,फुसरियाँ सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल धाकड़,पूर्व पार्षद सत्यनारायण धाकड़,शंकरलाल धाकड़ दौलतपुरा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।