logo

वीर भक्ति ग्रुप द्वारा महावीर जिनालय पर भव्य भक्ति

नीमच। अक्षय तृतीया के उपलक्ष में महावीर जिनालय विकास नगर पर सुबह 6:30 बजे इक्षु रस से दादा आदिनाथ का पक्षाल किया गया सर्व प्रथम अभिषेक लाभार्थी सरोज देवी प्रदीप लोढ़ा द्वारा किया गया इसके पश्चात इक्षुरस की प्रभावना  राजमल छाजेड़ द्वारा सभी श्रद्धालुओं की गई शाम को वीर भक्ति ग्रुप विकासनगर द्वारा भव्य भक्ति का प्रोग्राम किया गया जिसमें लकी ड्रा के नाम प्रथम पूनम भंडारी द्वितीय संगीता नाहर को पुरस्कार ट्रस्ट मंडल द्वारा दिया गया एवं प्रभावना वितरित की गई उपरोक्त कार्यक्रम में महावीर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश आंचलिया सचिव राजेंद्र बंबोरिया किशन लाल लोढ़ा दिनेश नागोरी एवं वीर भक्ति ग्रुप नाकोड़ा धाम की सदस्य लक्षिता बाफना दीप्ति चंडालिया मधु जैन राखी गोपावत अर्पिता मुरडिया टीना नौलखा ममता भंडारी आदि उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन वंदना आंचलिया ने किया आभार सविता  द्वारा किया गया।

Top