logo

वर्ल्ड एजुकेशन समिट में मालवा क्षेत्र का नेतृत्व करनेवाले विकास मदनानी को विश्व सिंधी सेवा संगम ने किया सम्मानीत् 

नीमच। शहर की अग्रणीय समाजिक संस्था द्वारा क्रेटिव माइंड ग्लोबल पब्लिक स्कूल के डारेक्टर विकास मदनानी को वर्ल्ड एजुकेशन समिट मे मालवा क्षेत्र का नेतृत्व कर नई शिक्षा प्रणाली के बारे मे अपने सुझाव देने एवं शिक्षा के क्षेत्र मे मालवा एवं सिंधी समाज का नाम गौरवतिंत करने के मामले में, सामाजिक संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा विकास मदनानी का संस्था के प्रमुख एवं पदाधिकारियों ने उनके इस कार्य के लिए स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित् किया,एव्म् बधाई प्रेक्षित की। इस अवसर पर श्री मदनानी ने संस्था का आभार व्यक्त किया।

Top