सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली कस्बे के पास लौटती बारात में शामिल दूल्हा दुल्हन की कार उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गई जब वह फुसरियाँ स्थित धाकड़ स्टोन क्रेशर के सामने तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।इस घटना में दूल्हा-दुल्हन और एक बच्ची सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंगोली पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि रावतभाटा निवासी भंवरसिंह रावत अपने पुत्र का विवाह संपन्न कराने के बाद सोमवार अलसुबह आरोली राजस्थान से बारात लेकर रावतभाटा के लिए लौट रहे थे तब ही दूल्हा-दुल्हन की कार क्रमांक आरजे 09 यूबी 0945 सिंगोली कस्बे से 4 किलोमीटर दूर करीब साढ़े 5 बजे तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित हो कर पलट गई।कार में सवार दूल्हा बलबीरसिंह रावत (27), दुल्हन सीताबाई (27) सहित कार चालक गौतम सुनकर (30),एक लड़की चंचल (12) और स्वयं भंवरसिंह रावत (55) गंभीर घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली पहुंचाया जहाँ डॉक्टर इतेश व्यास ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया।घायलों को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाने में आरक्षक विनय पाराशर और एंबुलेंस स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।