नीमच। जिले के जावद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अठाना में सचिव से प्रताड़ित होकर गांव के ही निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या से पूर्व व्यक्ति ने अपना एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उस वीडियो में मृतक व्यक्ति ने ग्राम सचिव पर आरोप लगाते हुए खेत दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए लेने व रुपए वापस मांगने पर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी भी देने की बात कही। जिला अस्पताल में मृतक धनराज पिता मन्नालाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अठाना के परिजनों ने बताया कि गांव के सचिव प्रेमचंद माली द्वारा धनराज को खेत दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की मांग की थी रुपए धनराज ने इधर उधर से उधार व गांव का मकान बेचकर सचिव को दिए थे परंतु सचिव द्वारा जो खेत बताया गया था वह खेत किसी और का था जब खेत को हांकने गए तो वहां खेत मालिक द्वारा विवाद किया गया और जब धनराज द्वारा सचिव से पुनः रुपए की मांग की गई तो सचिव ने धनराज को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी।जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया।इसको लेकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया आत्महत्या से पहले खुद धनराज ने भी एक वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें धनराज ने सचिव प्रेमचंद माली पर रुपए लेने वह वापस मांगने की दशा में झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने की बात कही है उक्त मामले में मृतक के परिजनों ने सचिव पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय में विरोध शुरू किया था विरोध की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जहां डीएसपी विमलेश उइके, कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत किया गया।बादमे शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।