logo

मात्र 15 मिनट की बेमौसम बारिश ने खोली नपा के स्वछता अभियान कि पोल, नालों का पानी बहा सड़को पर, क्षेत्र में फैली बदबू व गंदगी  

नीमच। बुधवार दोपहर शहर में बेमौसम अचानक आसमान में काले बादल छाए ओर कुछ देर बाद गरज व बिजली के साथ करीब 15 मिनट तक तेज बारिश शुरू हो गई।हालांकि इस बारिश के कारण मौसम में ठंड़क तो घुली ही वही नपा के स्वछता अभियान की पोल भी खुल गई।15 मिनट की इस बारिश के कारण गायत्रीमंदिर मार्ग टीवीएस चौराहा पर नालिया चोक होने के कारण नालियों का गंदा बबदु दार पानी व कचरा सड़को पर बहने लगा,जिससे क्षेत्र में खासी बबदु फेल गई।बता दे कि नीमच को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने को लेकर मध्यप्रदेश शासन जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाएं कई अथक प्रयास कर रही है और शासन द्वरा भी लाखों रुपए खर्च कर नए उपकरणों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है। बावजूद उसके आज भी शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है नीमच नगर पालिका के पास उपकरण और कर्मचारी होने के बावजूद भी नाही शहर की नालिया सही ढंग से साफ हो पाती है और ना ही क्षेत्र में फैली गंदगी। ऐसे में जरा सी बारिश गिरने के साथ ही शहर के नालियों की गंदगी सड़कों पर बहने लगती है।नपा को इस ओर ध्यान देकर बारिश के पूर्व शहर के नालों की सफाई शुरू कर नागरिकों को राहत प्रदान करनी चाहिए,ताकि आने वाली बारिश के दौरान इस प्रकार की समास्या से नागरिकों को निजात मिल सके।

Top