logo

कलर्स चैनल टीम की उपस्थिति में जिले का नाम रोशन करने वाली मोनिका शर्मा ने अपने पिता को बाइक दिलाकर किया सपना साकार

नीमच।जिले की बेटी मोनिका शर्मा कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे शो द बिग पिक्चर में एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंची थी उन्होंने शो के होस्ट रणवीर सिंह को हर सवाल का जवाब अपने ही अंदाज में दिया था और इस मुकाम पर पहुंची थी जिससे न सिर्फ नीमच जिले बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में उनका नाम रोशन हुआ मध्यप्रदेश के नीमच जिले के गांव पिपलोन निवासी मोनिका शर्मा एमसीए कर रही है। अपनी मेहनत और लगन के दम पर वे मुंबई पहुंची और कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो में बखूबी प्रदर्शन करते हुए लाखों रुपए जीते हैं। फोटो देखकर प्रश्नों के जवाब देने वाले इस शो में मोनिका शर्मा एक करोड रुपए के सवाल तक पहुंच गई थी।द बिग पिक्चर शो में एक्टर रणीवर सिंह ने जब मोनिका शर्मा से पूछा कि वे इन रुपयों का क्या करेंगी तो उनका एक ही जवाब था कि वे सबसे पहले अपने पिता दिनेश शर्मा को बाइक दिलाएंगी,क्योंकि वे नीमच स्थित टीवीसी शोरूम पर काम करते हैं। ऐसे में उन्हें गांव से आनेजाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसलिए वे इन रुपयों में से सबसे पहले अपने पिता की इस समस्या को दूर करेंगी। और आज गुरवार सुबह मोनिका शर्मा अपना सपना पूरा करने टीवीएस शोरूम पहुंची जहा उसने अपने पिता को बाइक दिलाई।इस दौरान कलर्स चैनल की टीम भी मौके पर पहुंची थी जिनमे रोबिन सिह ओर राजकुमार कनोजिया शामिल थे। मोनिका ने अपने पिता को बाइक दिलाई उसके बाद शोरूम पर ही विधि विधान से पूजा अर्चना कर पितां के साथ बाइक की सवारी भी की।

Top