नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जेतपुरा से रावत खेड़ा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गया जिसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहा करीब एक से डेढ़ घंटे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में मृतक के परिजन राजू प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भतीजा राजेंद्र पिता जगदीश प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी नीमच सिटी खेड़ी मोहल्ला गुरुवार को अपने वाहन से कहीं जा रहा था तभी ग्राम जेतपुरा से रावत खेड़ा के बीच कोई अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी ओर फरार होगया, जिसके बाद राजेश को गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस द्वरा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में मौजूद डॉक्टर मोहित गोयल डॉक्टर पुनीत गोयल एवं नर्सिंग स्टाफ सचिन,यश शर्मा व सम्यक जैन द्वारा इस दौरान युवक को बचाने सभी संभव उपचार दिए गए परंतु उसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण राजेश ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद उसका शव परीक्षण के लिए चीर ग्रह में रखा गया है जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।