logo

विधुत पोल पर काम करने के दौरान विद्युत कर्मी को लगा करेंट, पोल से गिरकर हुवा गंभीर घायल, जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी

नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जंनोद मैं विद्युत पोल पर काम करने के दौरान विद्युत कर्मचारी को करंट लग गया जिससे वह खंबे से नीचे आ गिरा। घटना में वह गंभीर घायल हो गया जिसे पहले रामपुरा शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रामपुरा क्षेत्र की 108 एंबुलेंस के पायलट नदीम एवं चिकित्सक शहजाद हुसैन द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया।जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिता शंकरलाल उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम जंनोद ठेकेदार के अंतर्गत विद्युत पोल पर कुछ काम कर रहा था इसी दौरान उसे करंट का झटका लगा। जिससे वह विद्युत पोल से नीचे आ गिरा,इस घटना में उसके पाव और सिर में कान के पास गंभीर चोट लगी है जिसे रामपुरा शासकीय चिकित्सालय से नीमच रेफर किया गया था जहां नीमच जिला चिकित्सालय में उसका उपचार चल रहा है।

Top