logo

पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था को लेकर सिंधुसेना महिला संगठन ने बांटे सकोरे

नीमच। गर्मी के मौसम में जल स्रोत सूखने लगे हैं। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए मनुष्य की तरह ही पशु-पक्षियों को भी जल की आवश्यकता होती हैं। गर्मी के दिनों में पक्षियों को आसानी से पानी मिल सकें इसके लिए शहर में  सिंधु सेना महिला संगठन द्वारा स्वर्गीय श्री मुरलीधर जी प्रेमाणी की स्मृति में स्थानिय 40 नम्बर चौराहा भारत माता प्रतिमा के समीप नि:शुल्क सकाेरो का वितरण किया गया।
सिंधु सेना महिला संगठन जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणी ने बताया आज नागरिकों को सकोरे का वितरण कर  पक्षियों के लिए अपने घरों एवं कार्यालयों में दाना-पानी रखने का निवेदन किया गया है। इसे लेकर नागरिकों में सकारात्मक प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, सिंधु सेना महिला संगठन की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणीसचिव हीना गोविंदानी, दिव्या लालवानी सरिता प्रेमाणी, माला प्रेमााणी, सुमन शर्मा, प्रियंका माथुर, पूजा केवलानी, सपना लालवानी, मुस्कान रोहिड़ा, आशा दादलानी, सपना लालवानी, खुशबू अठवानी, नंदिनी वर्धानी, हिमांशी लालवानी मुद्रा प्रेमााणी सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

Top