logo

लखदातार मित्र मंडल ने निकाली निशान यात्रा, देर शाम सजेगा बाबा का आलौकिक दरबार, होगा भजन संध्या का आयोजन

नीमच। लखदातार मित्र मंडल परिवार के तत्वाधान में शुक्रवार शाम बाबा का आलौकिक दरबार व भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर लखदातार मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा प्राचीन बावड़ी वाले बालाजी मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई।यह निशान यात्रा ढोल ढमाकों के साथ श्याम मंदिर से प्रारम्भ हुई जो जाजु बिल्डिंग तिलक मार्ग घंटा घर कमल चोक होते हुवे शहर के प्रमुख मार्गो से भारत माता चौराहा भजन संध्या स्थल पर पहुंची। जहां निशान की विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापना की गई।यहां लखदातार मित्र मंडल के तत्वाधान में शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा। भजन संध्या में भजन गायक सोरभा शर्मा ,ऋतु पांचाल अपने भजनों प्रस्तुति देंगे। लखदातार परिवार के सदस्य हिमांशु खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि लखदातार परिवार के तत्वाधान में खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या का आयोजन 40 नंबर चौराहे पर किया जा रहा है जिसके लिए बावड़ी वाले बालाजी स्थित खाटू श्याम मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई है जिस भजन संध्या में भजन गायक सौरव शर्मा एवं रितु पांचाल अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे इस दौरान बाबा का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा, अखंड ज्योत इत्र वर्षा पुष्प वर्षा आदि भी यहां की जाएगी।

Top