सिंगोली(निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 28 अप्रैल शुक्रवार को कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए।इस अवसर पर स्थानीय सीएम राइज स्कूल शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में अंकसूची वितरित की गई और अंकसूची मिलते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।उल्लेखनीय है कि सीएम राइज स्कूल घोषित किए जाने के बाद यह पहला परीक्षा परिणाम निकला जो श्रेष्ठ रहा जिसकी पालकों और आमजन द्वारा सराहना की जा रही है।स्कूल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 9 वीं कक्षा में 27 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 31 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए वहीं 4 को पूरक मिली इस प्रकार 9 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा जबकि 11 वीं कक्षा में कला संकाय में ग्रामीण क्षेत्र के बालक साँवरिया ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।11 वीं कक्षा में 23 छात्र प्रथम श्रेणी में और 10 द्वितीय श्रेणी व 1 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ।इस तरह कक्षा 11 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।शुक्रवार को विद्यालय स्टॉफ सदस्यों की मौजूदगी में एक सादे कार्यक्रम में परीक्षा परिणाम घोषित करके सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई।