logo

विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर शहर में निकली वाहन रैली, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशु मित्रों का हुआ सम्मान

नीमच। जिला मुख्यालय पर पहली बार विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली एवं पशु मित्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आम नागरिकों में पशुओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पशु चिकित्सालय से पहले वाहन रैली प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः पशु चिकित्सा केंद्र पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। तत्पश्चात मौजूद अधिकारियों द्वारा वर्षभर बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 12 पशु मित्रों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। पशु चिकित्सा उपसंचालक डॉक्टर केके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर पहली बार विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर आम नागरिकों में पशुओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वाहन रैली का आयोजन किया गया है साथ ही वर्ष भर बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशु मित्रों का प्रशस्ति पत्र देकर यहां सम्मान किया गया है वैसे तो विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष निशुल्क पशु जांच शिविर टीकाकरण जैसे आयोजन होते रहे हैं परंतु इस बार इसको वृद्ध रूप से आयोजित किया गया है और जागरूकता रैली निकालने के पीछे यही उद्देश्य रहा है कि आम नागरिकों को हमारी सेवाओं के बारे में जानकारी मिल सके। इस दौरान उपसंचालक डॉक्टर के के शर्मा, डॉ ए आर धाकड़,डॉक्टर संदीप शर्मा डॉक्टर आशीष शर्मा सहित चिकित्सा विभाग का स्टाफ़ पशु मित्र गौ सेवक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन और स्वागत भाषण डॉक्टर मीनल पाटनी ने किया एवं आभार डॉ भेरु गोस्वामी ने माना।

Top