नीमच। शनिवार सुबह धानुका बायोटेक से मजदूरी कर लौट रहा 37 वर्षीय मजदूर सड़क किनारे गश खाकर गिर गया।जिसे फैक्ट्री के अन्य मजदूर साथियों व फैक्ट्री के कर्मचारी द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरधारी लाल पिता श्यामलाल कीर उम्र 37 वर्ष धानुका बायोटेक काम करता था जो रात्रि पाली की ड्यूटी कर सुबह 7:30 बजे घर के लिए निकला था तभी सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देव रेजिडेंसी के समीप अचानक गश खाकर गिर गया जिसकी सूचना अन्य साथियों ने धानुका बायोटेक के जवाब दारो को दी। इस दौरान मौके पर खासी भीड़ एकत्रित हो गई।वहीं सूचना पर एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और गिरधारी लाल को बेसुध अवस्था में जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया।जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वही संबंधित थाने की पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।