logo

भोपाल के लिए नीमच जिले के पत्रकार आज करेंगे कूच

सिंगोली(निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश मे पत्रकारों के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व मे दिनांक 1 मई मजदूर दिवस पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के हजारो पत्रकार जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।भोपाल मे होने वाले जंगी प्रदर्शन में भाग लेने हेतु नीमच जिले के पत्रकार जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में 30 अप्रैल को भोपाल के लिए कूच करेंगे और भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।नीमच जिले की जावद सिंगोली,जीरन,मनासा,रामपुरा, नीमच तहसील के पत्रकारगण भोपाल पहुंचेगे।

Top