logo

शिवशंकर भगवान के मंदिर उद्यापन एवं पुर्णाहुति कार्यक्रम में पहुँचे मंत्री सखलेचा

सिंगोली(निखिल रजनाती)। जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आदिवासी अंचल के ग्राम पंचायत कोज्या के अंतर्गत आने वाले ग्राम परीछा में शिवशंकर भगवान के मंदिर उद्यापन व पूर्णाहुति कार्यक्रम में पहुँचे व उद्यापन मंदिर समिति के 100 जोड़ों से रूबरू हुए व सभी के स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगलकामना की तथा वहां उपस्थित जनता को समाज में व्याप्त बुरी आदतों शराब न पीने की शपथ दिलाकर अपने बच्चों को हमेशा प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रतिबद्ध किया जिसका सभी ने स्वागत किया व सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना के बारे में बताया।उपस्थित जनता तथा मंदिर उद्यापन समिति की मांग पर मंत्री श्री सखलेचा  ने 4 चार लाख रुपये के (सराय) डोम निर्माण की स्वीकृति तत्काल प्रदान की जिसका वहां उपस्थित सभी जनता द्वारा मंत्रीजी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान भाजपा  मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,भाजपा अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष पवन भील,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री धीरेंद्रसिंह अम्बा,मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल धाकड़,भाजपा अजजा प्रकोष्ठ जिला मंत्री कैलाश बडेरा, पूर्व सरपंच मदनलाल खटीक कोज्या,पूर्व जनपद सदस्य बजेराम भील,जनपद सदस्य भागचंद कोज्या,घासीराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Top