निर्माण हेतु सहयोग की है दरकार
सिंगोली(निखिल रजनाती)। नीमच सिंगोली मार्ग स्थित ब्राम्हणी नदी के मध्य स्थित नदीश्वर महादेव का शिखर निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है।नदीश्वर महादेव भक्तों ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग एवं महंत जगरामदास जी त्यागी महाराज की प्रेरणा से यह कार्य प्रगति पर चल रहा है।31 फिट ऊंचे शिखर का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है और नदीश्वर महादेव के भक्तों ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि निर्माण कार्य हेतु मुक्तहस्त से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्रदान करें जिससे कि आने वाले समय में यह मंदिर लोगों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र होने के साथ साथ एक दर्शनीय स्थल के रूप में साकार हो सके जो सभी के सहयोग द्वारा यह धरातल पर आकार लेगा और शीघ्र ही यहाँ पर भगवान भोलेनाथ की मूर्ति मंदिर के ऊपर शिखर के नजदीक स्थापित की जाएगी जिससे कि दूर से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन हो सकेंगे।