logo

महाराणा प्रताप पर अभ्रद टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

बुढ़ा/मल्हारगढ़।सर्वसमाज के गौरव चित्तौड़गढ़ के मेवाड़ वंश के महाराजा महाराणा प्रताप पर बुढा के युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्रद टिप्पणी की जिससे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित राजपूत समाज के समस्त संगठनों मे रोष उत्पन्न हो गया और उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।नारायणगढ़ थाना प्रभारी ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए युवक बाबूलाल पिता भेरूलाल सूर्यवंशी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया नारायणगढ़ थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव ने बताया की जानकारी मिली थी की सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का मामला आया तो तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया एवं विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने के आदेश हुए है।युवक को तुरंत मंदसौर जेल भेजे जाने के समाचार मिले हैं।

Top