logo

मोइनुद्दीन सरकार के 15 वे उर्स के अवसर पर पेश की गई चादर, होंगे विभिन्न आयोजन 

नीमच। ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन सरकार इंतजामया कमेटी नीमच सिटी के तत्वाधान में शहंशाह मालवा हजरत मोइनुद्दीन सरकार अली का 15 वे उर्स का शंखनाद 1 मई सोमवार को सुबह 8:00 बजे कुराने खवानी से किया गया। इसके साथ ही सुबह फजर के बाद परचम कुशाई की परंपरा पूरी की गई बाद में चादर शरीफ पेश की गई। कमेटी सचिव शहीद चौधरी काले भाई ने बताया कि उर्स की श्रंखला में 2 मई मंगलवार को ईशा की नमाज के बाद शाम को मिलाद शरीफ का आयोजन होगा 3 मई बुधवार को महफिले समा में दानिश मनीष एंड पार्टी रामपुर उत्तर प्रदेश हाजी उमर कव्वाल अकरम साबिर एंड पार्टी नीमच अपना कलाम पेश करेंगे 4 मई गुरुवार को जोहर की नमाज के बाद लंगर एआम आयोजित होगा। तथा कुल की रस्म के बाद नमाज मगरिब होगी। हिजबुल रहमान एंड पार्टी कोटा पगड़ी बंद अपना नातिया कलाम कव्वालियां प्रस्तुत कर अकीकत के फूल पेश करेंगे।उर्स में चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा कोटा उदयपुर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा अजमेर जयपुर रतलाम मंदसौर जावरा इंदौर के लोगो के भाग लेने की संभावना है।

Top