logo

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निकाला शौर्य संचालन,संतो व पदाधिकारियों के हुवे उद्बोधन 

नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन व त्रिशूल दीक्षा आयोजन गुरुवार को आयोजित किया गया आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल परिसर में आयोजित किया गया।जिसमे विभाग मंत्री अनूप पाल सिंह झाला, शिव शक्ति मठ के महंत भस्करानन्द गिरि जी महाराज, प्रांत अर्चक पुरोहित निर्मल देव नरेला ने अपने अपने उदभोदन दिए,वही मंच पर जिला अध्यक्ष मनीष सुराना,नगर अध्यक्ष संजय यादव भी उपस्थित है। उद्बोधन के बाद कार्यक्रम स्थल से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में हाथों में भगवा ध्वज लिए शौर्य संचलन निकाला गया यह शौर्य संचलन दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा चौराहा से होता हुआ विजय टॉकीज चौराहा टैगोर मार्ग कमल चौक फावारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग पुस्तक बाजार से दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल पहुंचा जहां शौर्य संचलन का समापन किया गया।विभाग मंत्री अनूप पाल सिंह झाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 1992 में गीता जयंती के दिन बाबरी ढांचा गिराया गया था उसी के उपलक्ष्य में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रतिवर्ष शौर्य संचलन निकाला जाता है और शौर्य यात्रा की जाती है उसी उपलक्ष्य में आज शौर्य संचलन का आयोजन किया गया है। निर्मल देव नरेला ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत में हिंदुओं का शौर्य नजर आए इसलिए दिसंबर के महीने में इस प्रकार की छोरी यात्राएं पूरे भारत में निकाली जाती है नीमच जिले में यह तीन खंड में आयोजन किए जा रहे हैं प्रथम खंड में जिरन क्षेत्रों में शौर्य यात्रा निकल चुकी है द्वितीय खंड में निमच में ओर 25 दिसम्बर को मनासा खंड में शौर्य यात्रा का आयोजन किया जाएगा। वही कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने लव जिहाद,हिंदुत्व की रक्षा जैसे ओजस्वी मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये।उद्बोधन के दौरान निर्मल नरेला ने पुलिस वीभाग की नारकोटिक्स विंग के दो अधिकारी राहुब खान एवं जावेद खान पर भी लवजिहाद ओर भरस्टाचार के आरोप लगाते हुवे उच्च अदिकरियो से उन्हें पद से बर्खास्त करने और कार्यवाही करने की भी मांग मंच से की।इस दौरान विभाग संयोजक प्रेम कुशवाहा, विभाग सेवा प्रमुख सत्यनारायण पाटीदार,जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रत्नावत,  जिला मंत्री लक्ष्मण राठौर,सह मंत्री कैलाश मालवीय,जिला संयोजक टिमु खुआर,सुरक्षा प्रमुख ब्रजेश छपरी, धर्म अर्चक पुरोहित राम अवतार शर्मा, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश रावत, नगर उपाध्यक्ष अजय बारसे, नगर संयोजक कपिल बैरागी, नगर मंत्री दिलीप ग्वाला, नगर सह मंत्री अक्षय सिंह कौशल, नगर सहसंयोजक राजेश जयपाल, नगर सह संयोजक पवन जयसवार, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख बबलू कीलोरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Top