logo

कुचबंधिया गिहारा समाज के 2 दिवासिय माता पूजन उत्सव को लेकर निकला चल समारोह।

नीमच। कुचबंदिया गिहारा समाज का दो दिवसीय माता महारानी उत्सव का आयोजन आज 2 मई मंगलवार से विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के साथ प्रारंभ हुआ। उत्सव के तहत मंगलवार को चल समारोह विनोबा गंज नया बाजार से निकाला गया। जो नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग जाजू बिल्डिंग पुस्तक बाजार 40 नंबर चौराहा टैगोर मार्ग कमल चौक फव्वारा चौक होता हुआ महू रोड स्थित मरी माताजी मंदिर पूजा स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ। चल समारोह में बग्गी रूपी रथ में समाज की कुलदेवी विराजित थी जिन्हें फूलों से श्रंगारीत किया गया था चल समारोह में सबसे आगे डीजे,ढोल पार्टी माता महारानी की झांकी प्रमुख रूप से शामिल रही। शोभायात्रा में भाग लेने के लिए समाज जन मुंबई दिल्ली हैदराबाद आगरा नासिक पुणे राजस्थान सहित महानगरों व अन्य प्रदेशों से सहभागी बने। समाज के सदस्य संजय गौहर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आयोजन के दौरान समाज जनों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की श्रंखला में दूसरे दिन बुधवार को 3 मई को सुबह समाज के महू रोड स्थित मरी माता मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ माता रानी की फूलों से श्रंगार किया जाएगा। मरी माता का हवन पूजन प्रसादी का आयोजन भी यहां किया जाएगा।

Top