logo

अनियंत्रित होकर तूफान वाहन पलटा, 18 घायल, महिला व बच्चे कुछ को आई गंभीर चोट, उपचार जारी

नीमच। शादी के बाद अवनी की परंपरा निभाने मंदसौर जिले के बघुनिया निवासी एक ही परिवार के करीब 15 से 18 सदस्य महिला पुरुष सहित छोटे बच्चे तूफान वाहन में सवार होकर नीमच जिले के ग्राम सावन दुल्हन लेने जा रहे थे, तभी जवासा से झारड़ा के बीच बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।इस घटना में करीब 18 महिला पुरुष व बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाने की 108 सहित मनासा व आसपास की करीब 3 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है वहीं चिकित्सको की हड़ताल होने के कारण इमरजेंसी सेवा में हॉस्पिटल के वार्ड बॉय मेडिकल स्टूडेंट व आयुष चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देकर घायलों का उपचार किया। घटना में दो से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं दो-तीन महिलाएं और लगभग 2 पुरुषों को गंभीर चोटें पहुंची है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना में मुकेश पिता दिनेश उम्र 18 वर्ष,विवेक पिता विनोद उम्र 16 वर्ष ,खुशी पिता वर्दीचंद उम्र 6 वर्ष, निर्मला पति वर्दीचंद उम्र 35 वर्ष, हितांशी पिता राहुल उम्र 7 वर्ष, नकुल पिता मुकेश उम्र 10 वर्ष ,आदर्श पिता विनोद उम्र 11 वर्ष, ललित पिता दशरथ उम्र 25 वर्ष, मुकेश पिता कैलाश उम्र 33 वर्ष,सचिन पिता दिनेश उम्र 16 वर्ष,दिनेश पिता रतनलाल उम्र 47 वर्ष, रेखा बाई पति दिनेश उम्र 44 वर्ष,अर्जुन पिता रामगोपाल उम्र 38 वर्ष, मोहन लाल पिता जगन्नाथ उम्र 58 वर्ष,साक्षी पिता भगतराम उम्र 8 वर्ष, वर्दी चंद पिता भागीरथ उम्र 50 वर्ष, हरसिद्धि पिता राहुल उम्र 28 वर्ष,खुशी पिता भगवती लाल उम्र 9 वर्ष,सभी निवासी जिला मंदसौर ग्राम बगुनिया,खण्डवाड़ा ओर एक ग्राम जालिनेर के निवासी है सभी का नीमचं जिला अस्पताल में उपचार जारी है

Top