सिंगोली(निखिल रजनाती)। जहाँ कहीं भी यज्ञ व संतों का आगमन होता है वह स्थान भी स्वर्ग बन जाता है।गौ रक्षा व उत्थान के लिए हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में असंख्य गौशाला खोली है।जहाँ प्रत्येक गाय पर प्रतिदिन 21 रुपए दिए वह दो गौ रक्षकों की नियुक्ति की।यदि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम फिर से प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोलेंगे।यह बात राजकुमार अहीर ने कही।वे मंगलवार को धारडी ग्राम पंचायत के अंतर्गत गांव अरनिया में श्रीराम धाम सुरभि महायज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे।श्री अहीर ने भागवताचार्य घनश्यामदास वैष्णव द्वारा 108 भागवत कथा की पूर्णाहूति के दौरान उनके द्वारा गौ माता चिकित्सालय खोलने का जो बीड़ा उठाया है।ईश्वर निश्चित ही उसे पूरा करेगा।धर्मसभा में श्री अहीर ने यह भी बताया कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनते ही नारी सम्मान योजना लागू कर हमारी लाडली बहु व बहिनों को 1500 रुपये प्रति माह उनके खाते में ट्रांसफ़र कर दिए जाएंगे।पूर्व में 15 माह की सरकार के दौरान कमलनाथ की सरकार ने हमारी लाड़ली बेटियों के विवाह के दौरान उनके खाते में 51000 हजार रुपये ट्रांसफर किये जा रहे थे लेकिन जैसे ही खरीद फरोख्त कर कांग्रेस की सरकार को गिराकर उक्त योजना को बंद कर दी गयी।इस दौरान गौभक्त संत स्वामी गोपालनन्द सरस्वती ने महती धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि मानव शरीर मिलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मानव शरीर मिलने के बाद यदि इंसान में मानवता,दया,धर्म,प्रेम,अहिंसा, माता पिता व गुरु की सेवा के भाव निहित नहीं है तो मानव शरीर किसी काम का नहीं है।यदि कोई व्यक्ति दान-धर्म,सद्कार्य करता है तो व परमार्थ परोपकार करता है यदि हम उसका सहयोग तनिक मात्र भी करते हैं तो हमें उतना ही फल मिलता है।गौभक्त सरस्वतीजी ने गौ माता की सेवा पर जोर देते हुए बताया कि आज गौ माता की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति में हो गयी है।हिंसको द्वारा गौमाता की हत्या कर उसका मांस बेचा जा रहा । जबकि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है।हमारे चार वेद अट्ठारह पुराण में गौमाता में हर चीज का बखान मिलता है।अरावली की पहाड़ियों के समीप स्थित अरनिया श्रीरामधाम बालाजी मन्दिर परिसर में सुरभि महायज्ञ ,कलश प्रतिष्ठा,तुलसीमाता-शालिग्राम विवाह का आयोजन 27 अप्रेल से शुरू होकर 3 मई को समापन हुआ।मंगलवार को इस अवसर पर रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मंडोवरा,जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा पत्रकार,जगदीश सेन डिकेन व रतन सोलंकी झांतला आदि उपस्थित थे।भागवत कथा गोपालकृष्ण महाराज जी के मुखारविंद से सुनाई गई सभी अतिथियों का स्वागत गौभक्त घनश्यामदास वैष्णव द्वारा श्रीराम धाम बालाजी की तस्वीर व शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।