नीमच। कुचबंदिया गिहारा समाज का दो दिवसीय माता महारानी उत्सव आज बुधवार से विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के साथ प्रारंभ हुआ। उत्सव के तहत बुधवार को चल समारोह गरीब मोहल्ला नया बाजार से मरी माता की पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ। जो नया बाजार घंटाघर कमल चौक टैगोर मार्ग फवारा चौक होते हुए गरीब मोहल्ला पहुंचकर आरती के रूप में चल समारोह का समापन किया गया। यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए गए।इस दौरान समाज जनों द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।महा आरती के बाद स्नेहमिलन समारोह का आयोजन भी यहां किया गया। चल समारोह में माता रानी की प्रतिमा ट्रैक्टर रूपी रथ में विराजित कर उसे फूलों से श्रंगार किया गया था समाज के समन्वयक दीपक खताबिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुचबंदिया गिहारा समाज द्वारा दो दिवसीय माता रानी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ चल समारोह निकाला गया है चल समारोह में डीजे ढोल पार्टी माता महारानी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा में माता महारानी के भजनों की स्वर लहरियां बैंड बाजों की धुन पर बिखर रही थी। वही तोप से फूलों की वर्षा भी चल समारोह के दौरान की जा रही थी इस उत्सव में भाग लेने के लिए समाज जन कोलकाता यूपी मुंबई-दिल्ली राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से सहभागी बने। कार्यक्रम की श्रंखला में 4 मई गुरुवार को महू रोड स्थित समाज के मरी माता मंदिर पर भारवसी माता की पूजा अर्चना के साथ माता रानी का अनोखा दरबार सजा कर श्रंगार किया जाएगा।साथ ही मरी माता का विशेष हवन पूजा प्रसादी का भी आयोजन इस दौरान किया जाएगा।